PM Awas List UP: यूपी के 2 लाख लाभार्थियों को मिला ₹1-1 लाख रुपये की पहली किस्त, यहां से देखें लिस्ट में नाम

PM Awas List UP: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के दौरान अब तक 62 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. बीते रविवार को भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 2 लाख से अधिक लोगों को बड़ी सौगात दी. सीएम योगी ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त भेजी. लखनऊ के गोमती नगर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने 2000 करोड़ रुपये की अनुदान राशि ट्रांसफर की.

प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को पक्का घर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में पक्का घर बनाने के लिए अधिकतम 1.30 लाख रुपये दी जाती है।
शहरी क्षेत्रों में अलग-अलग श्रेणियों के तहत 2.5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है।
इसके अलावा पात्र लाभार्थियों को 2.67 लाख रुपये तक ब्याज में सब्सिडी का भी लाभ मिलता है।

किस श्रेणी में ट्रांसफर हुआ पैसा

उत्तर प्रदेश में आज जो राशि ट्रांसफर की जाएगी, वह EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को मिलेगी। यह राशि BLC (Beneficiary Led Construction) कैटेगरी के तहत दी जा रही है।

इस कैटेगरी में –

  • खुद की जमीन पर घर बनाने के लिए कुल 2.5 लाख रुपये की सहायता मिलती है।
  • जिसमें 1.5 लाख रुपये केंद्र सरकार और 1 लाख रुपये राज्य सरकार देती है।
  • आज सीएम योगी राज्य सरकार की पहली किस्त (1 लाख रुपये) लाभार्थियों के खाते में भेजेंगे।

कितनी किस्तों में मिलता है पैसा?

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की BLC कैटेगरी में सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है।

  • पहली किस्त – 40%
  • दूसरी किस्त – 40%
  • तीसरी किस्त – 20%

किस्तों का भुगतान घर निर्माण की प्रगति पर निर्भर करता है। इस योजना के तहत:

30 से 45 वर्ग मीटर का घर

कम से कम 2 कमरे, किचन, टॉयलेट और वॉशरूम बनाना अनिवार्य है।
निर्माण कार्य 12 से 18 महीने में पूरा करना होता है।

How To Check Name in List PM Awas: लिस्ट में ऐसे देखें अपना नाम

अगर आप जानना चाहते हैं कि आज आपके खाते में पैसा आएगा या नहीं, तो आप Beneficiary List चेक कर सकते हैं।

  • यहां तीन विकल्प मिलेंगे –
  • Beneficiary Code
  • Name as Aadhaar & Aadhaar Number
  • Mobile Number
  • किसी एक विकल्प को चुनें।
  • जरूरी जानकारी भरकर Show पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके आवेदन की पूरी जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी।

कुल मिलाकर, आज का दिन उत्तर प्रदेश के लाखों परिवारों के लिए अपने पक्के घर के सपने की पहली मजबूत नींव साबित हो रहा है।

Leave a Comment