पंचायत सहायक व अकाउंटेंट के 96 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

Panchayat Sahayak Accountant Notification 2026: अगर आप ही पंचायत में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए शानदार मौका है उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में ग्राम पंचायतों के प्रशासनिक कार्यों को मजबूत करने के उद्देश्य से पंचायत सहायक एवं अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने इस संबंध में समस्त खंड विकास अधिकारियों (BDO) एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। शासनादेश के तहत यह भर्ती पूरी तरह नियमानुसार और समयबद्ध तरीके से संपन्न कराई जाएगी।

96 रिक्त पदों पर होगी नियुक्ति

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के सभी विकास खंडों की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक व अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के कुल 96 रिक्त पद उपलब्ध हैं। इन पदों पर चयन ग्राम पंचायत स्तर पर निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जाएगा। इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वे तय समय-सारणी के अनुसार विज्ञप्ति प्रकाशित कर चयन प्रक्रिया पूरी करें।

ग्राम पंचायत स्तर पर होगा चयन

डीएम रविंद्र कुमार ने स्पष्ट किया है कि पंचायत सहायक एवं अकाउंटेंट के चयन की प्रक्रिया ग्राम पंचायत स्तर पर होगी। चयन से संबंधित समस्त कार्रवाई पूरी करने के बाद आवश्यक पत्रावली जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि आगे की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस भर्ती का उद्देश्य पंचायत राज संस्थाओं में दक्ष, योग्य और तकनीकी रूप से सक्षम कर्मियों की तैनाती करना है, जिससे ग्राम स्तर पर प्रशासनिक और जनसंपर्क कार्यों में सुधार हो सके।

भर्ती प्रक्रिया की समय-सीमा (पूरा शेड्यूल)

भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पूरा कार्यक्रम पहले ही तय कर दिया गया है—

21 जनवरी से 23 जनवरी 2026
ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत सहायक/अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित करने की सूचना ग्राम पंचायत के सूचना पट्ट एवं मुनादी के माध्यम से प्रकाशित की जाएगी।

24 जनवरी से 07 फरवरी 2026
आवेदन पत्र जमा करने की अवधि। अभ्यर्थी जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं ग्राम पंचायत कार्यालय में आवेदन जमा कर सकेंगे।

08 फरवरी से 12 फरवरी 2026
प्राप्त आवेदन पत्रों को जिला पंचायत राज अधिकारी एवं विकास खंड कार्यालय से संबंधित ग्राम पंचायतों को उपलब्ध कराया जाएगा।

13 फरवरी से 19 फरवरी 2026
ग्राम पंचायत स्तर पर आवेदन पत्रों की जांच कर मेरिट लिस्ट (श्रेष्ठता सूची) तैयार की जाएगी और ग्राम पंचायत की प्रशासनिक समिति के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।

20 फरवरी से 26 फरवरी 2026
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा मेरिट लिस्ट का परीक्षण एवं संस्तुति की जाएगी।

27 फरवरी से 01 मार्च 2026
चयनित अभ्यर्थियों को ग्राम पंचायत द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी सूचना

जिलाधिकारी ने इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी कार्यालय, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय अथवा पंचायत राज अधिकारी कार्यालय, आजमगढ़ से संपर्क कर सकते हैं। यह भर्ती ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा अवसर मानी जा रही है।

Leave a Comment